मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में मारपीट में दो घायल, कई चोटिल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नारायणपुर

जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में सावन सोमवारी सेवा की तैयारी के दौरान मामूली कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया। देखते ही देखते दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर कैची और अन्य हथियारों से हमला कर दिया गया।

इस मारपीट की घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अमित साह (पुत्र – शंभू साह) और उत्तम कुमार (पुत्र – शरद कुमार) के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारायणपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए कुछ अन्य ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।