भागलपुर में निर्वाचक सूची विशेष पुनरीक्षण को समीक्षा बैठक, सभी दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

आगामी चुनावों को लेकर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सोमवार को समीक्षा भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने की।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक के मुख्य बिंदु

विशेष प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि पुनरीक्षित मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटिरहित और पारदर्शी होनी चाहिए।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और शुद्धिकरण को लेकर सुझाव और शिकायतें रखीं।

अधिकारियों ने सभी समस्याओं के समुचित समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्य उद्देश्य

बैठक का मूल उद्देश्य यह था कि हर योग्य मतदाता को मतदान का अधिकार सुनिश्चित किया जाए तथा निर्वाचन प्रक्रिया में सभी दलों की सहभागिता से निष्पक्ष और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।