“सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान में डीएम ने खुद लगाई झाड़ू

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर

भागलपुर नगर निगम द्वारा पूरे जुलाई माह चलाए गए “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान का समापन गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन अवसर पर स्वयं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सड़क पर झाड़ू लगाते नजर आए, जिससे लोगों में जागरूकता और प्रेरणा का संदेश गया।

अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

जिलाधिकारी के साथ इस अभियान में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उपनगर आयुक्त, नगर निगम के पार्षदगण और सफाई कर्मचारीगण शामिल हुए।

डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की बुनियाद है। जहाँ सफाई होती है, वहाँ बीमारी नहीं टिकती। हम सब मिलकर भागलपुर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं।”

नवाचार की पहल: डाइनिंग जोन और प्लेग्राउंड का निर्देश

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि कैफेटेरिया के सामने एक डाइनिंग स्पेस और चिल्ड्रन प्लेग्राउंड के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि इससे सैंडिस कंपाउंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लोग स्वच्छ वातावरण में परिवार और बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकेंगे।