गोराडीह में उप विकास आयुक्त का औचक निरीक्षण: अनुपस्थित स्वच्छता कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
गोराडीह प्रखंड में स्वच्छता कार्यों की समीक्षा हेतु उप विकास आयुक्त, भागलपुर ने आज क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कचरा प्रबंधन इकाइयों, प्रसंस्करण केंद्रों एवं विभिन्न वार्डों में घर-घर स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में छह स्वच्छता कर्मियों के बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर उप विकास आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को निर्देश दिया कि दोषियों की जवाबदेही तय करते हुए त्वरित जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि उपस्थिति पंजी का नियमित निरीक्षण हो तथा स्वच्छता में कोई ढिलाई न बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया और क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता से सुना। स्थानीय लोगों द्वारा जल निकासी की समस्या उठाए जाने पर उन्होंने बीडीओ को शीघ्र योजना बनाकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने दो टूक कहा कि स्वच्छता और नागरिक सुविधाएं प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम के समापन पर उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वच्छ भारत मिशन की भावना के अनुरूप जनसहभागिता को प्रोत्साहित करें तथा निरंतर निगरानी के साथ काम में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें।