न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
बबरगंज थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े अपराधी को देसी कट्टा, ब्राउन शुगर और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सकलचक मोहद्दीनगर निवासी चंदन पोद्दार के रूप में हुई है, जो पहले भी कई संगीन मामलों में नामजद है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बबरगंज थाना को सूचना मिली कि चंदन पोद्दार अपने घर में नशीले पदार्थ और हथियार के साथ मौजूद है।
सूचना की पुष्टि होते ही नगर पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की योजना बनाई गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन पोद्दार के घर पर छापा मारा और उसके पास से कई सामान बरामद किए।
बरामदगी
देसी कट्टा – 01
ब्राउन शुगर – 7.58 ग्राम
चाकू – 02
लोहे का पंच – 01
पुलिस ने मौके से चंदन पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अपराधी का विवरण
नाम: चंदन पोद्दार
पिता: दिलीप पोद्दार
पता: मोहद्दीनगर, सकलचक, थाना – बबरगंज, जिला – भागलपुर
चंदन पोद्दार का आपराधिक इतिहास
चंदन पोद्दार के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, अपहरण, चोरी और नशा संबंधित अपराध शामिल हैं:
- कांड संख्या 122/24 – हत्या के प्रयास और मारपीट से संबंधित
- कांड संख्या 119/23 – एससी/एसटी एक्ट एवं मारपीट से संबंधित
- कांड संख्या 257/23 – चोरी से संबंधित
- कांड संख्या 39/20 – अपहरण से संबंधित
- कांड संख्या 40/20 – बिहार उत्पाद अधिनियम से संबंधित
- कांड संख्या 340/19 – आम्र्स एक्ट एवं मारपीट से संबंधित
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन पोद्दार का क्षेत्र में अपराध जगत से गहरा संबंध है और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सके।