291 लीटर विदेशी शराब के साथ दो वाहन ज़ब्त, भागलपुर बाइपास पर बड़ी कार्रवाई

  • गिरफ्तार दो तस्कर, एक स्कॉर्पियो और टियागो वाहन से हो रही थी तस्करी

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भागलपुर पुलिस की सघन चेकिंग और छापेमारी अभियान ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। बाईपास थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों से 291.96 लीटर विदेशी शराब ज़ब्त की है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।


एनएच-80 पर आर्यन होटल के पास दबोचा गया तस्करी का खेप

गुप्त सूचना मिली थी कि दो वाहन अमरपुर-भागलपुर रोड से होकर NH-80 फोरलेन होते नवगछिया की ओर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने आर्यन होटल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।

जैसे ही तस्कर वाहनों से भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर टाटा टियागो और स्कॉर्पियो दोनों गाड़ियों को रोक लिया। जब तलाशी ली गई तो चौंकाने वाली मात्रा में शराब बरामद हुई।


बरामद शराब का विवरण

180 ml के 672 पाउच – कुल 120.96 लीटर

375 ml की 144 बोतलें – कुल 54 लीटर

275 ml की 312 बोतलें – कुल 117 लीटर
कुल विदेशी शराब: 291.96 लीटर


गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  1. नवल कुमार, पिता – महेश्वर मुखिया, साकिन – अमरपुर, थाना – सोनबरसा कचहरी, जिला – सहरसा
  2. मो. सारुफ, पिता – मो. सज्जाक, साकिन – सहोरिया, थाना – सौर बाजार, जिला – सहरसा

वाहन जब्त

एक टाटा टियागो

एक महिंद्रा स्कॉर्पियो


पुलिस क्या कहती है?

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के ज़रिए शराब तस्करों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।