रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर
ज़िले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत साहू परबत्ता थाना क्षेत्र के गनर चक गाँव में करंट लगने से एक 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नंद किशोर के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, रवि खाना खाने के बाद पंखा चालू करने के लिए स्विच ऑन कर रहा था, तभी वह बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही अचेत हो गया। परिवार ने तत्काळ उसे नवगछिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) रेफर कर दिया।
अफसोस की बात है कि इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई। रवि चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही बरारी पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।