न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवाली मैदान के पास मोगलपुरा हसैनाबाद इलाके में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान छोटू कुरैशी, पिता नाजिम कुरैशी के रूप में की गई है, जो इसी क्षेत्र का निवासी था।
पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव मैदान में पड़ा हुआ है, जिसका एक पैर कटा हुआ है। सूचना मिलते ही नगर-02 पुलिस उपाधीक्षक और बबरगंज थाना अध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल को घेर कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई और मौके पर एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया।
प्रथम दृष्टया ट्रेन हादसे की ओर इशारा
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में, जिसमें चश्मदीद गवाहों के बयान, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और अन्य साक्ष्य शामिल हैं, से यह स्पष्ट होता है कि छोटू कुरैशी की मौत संभवतः रेल पटरी पर गिरने के कारण पैर कटने और अत्यधिक रक्तस्राव से हुई है।
हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौत के कारणों की विस्तृत जांच अब भी जारी है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई
इस मामले में बबरगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है और तकनीकी टीम भी अनुसंधान में सहयोग कर रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने आश्वस्त किया है कि यदि किसी प्रकार की आपराधिक साजिश की बात सामने आती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।