उलाय नदी पर झाझा के बरमसिया पुल का हिस्सा धंसा, कई गांवों का संपर्क टूटा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई

जिले में शुक्रवार शाम से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश से जिले की प्रमुख नदियां उफान पर हैं। झाझा प्रखंड के उलाय नदी पर बने बरमसिया पुल का एक स्लैब लगभग 20 फीट तक धस गया है। पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क झाझा प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है।

वहीं, गिद्धौर प्रखंड में उलाय नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण जखराज स्थान के पास गिद्धौर-दाबील मार्ग पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा है। पुल पर तेज बहाव के चलते इस मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। बानपुर, कोल्हुआ, कहरडीह, कुमारडीह और दाबील सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग गिद्धौर रेलवे स्टेशन और बाजार भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।

कहरडीह निवासी बच्चू कुमार ने बताया कि पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण लोगों का आना-जाना बंद हो गया है। उन्होंने मांग की कि यहां एक मजबूत पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि हर बारिश में बनने वाली यह विकट स्थिति खत्म हो सके।

स्थानीय ग्रामीण पिंटू कुमार मिश्रा ने कहा कि यह जमुई-गिद्धौर-भाया-दाबील मुख्य मार्ग है। रोजाना सैकड़ों लोग इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। स्टूडेंट और ड्यूटी जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है। हर साल बारिश में यही हाल होता है।

ट्यूशन जा रही छात्राओं ने बताया कि अचानक पानी आ जाने के कारण वे पढ़ाई के लिए भी नहीं जा पाईं। अगर यहां एक पुल होता तो यह समस्या कभी न होती।

फिलहाल पुलिया के डूबने और बरमसिया पुल के क्षतिग्रस्त होने से इन इलाकों के लोग पूरी तरह फंसे हुए हैं। जान जोखिम में डालकर भी लोग पार नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने और वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। फिलहाल जमुई में बारिश जारी है।