सावन की अंतिम सोमवारी पर अजगैबीनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

  • हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गूंज उठा सुल्तानगंज

रविंद्र कुमार शर्मा | भागलपुर

सुल्तानगंज (भागलपुर)। सावन की अंतिम सोमवारी पर आस्था का अप्रतिम नज़ारा सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में देखने को मिला। सोमवार तड़के से ही लाखों श्रद्धालु अजगैबीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोषों से पूरी अजगैबीनाथ नगरी गूंज उठी।

बिहार, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, नेपाल सहित कई राज्यों से आए कांवरियों ने पहले उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर गंगाजल भरा और फिर बाबा भोलेनाथ के दरबार में श्रद्धा पूर्वक जल चढ़ाया। इसके बाद लाखों कांवरिये जल लेकर देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम की ओर रवाना हुए।

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। वहीं, नगर परिषद सुल्तानगंज ने गंगा घाट से लेकर शहर के मुख्य मार्गों तक सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की थी।

अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी के अनुसार, इस बार अंतिम सोमवारी पर करीब डेढ़ लाख से अधिक कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर बाबा को जल अर्पित किया और देवघर के लिए कूच किया। भक्तों ने श्रद्धा से कहा—”बाबा भोलेनाथ सबकी मुरादें पूरी करते हैं।”

श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से भरे इस अवसर पर हजारों कांवरिये उपस्थित रहे। सावन की अंतिम सोमवारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आस्था की डोर कितनी मजबूत होती है, जो लाखों लोगों को जोड़ती है।