भागलपुर पहुंचे AICC प्रवेक्षक अजित भारती, कांग्रेस की चुनावी तैयारी का लिया जायजा

  • युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, तीन विधानसभा सीटों पर लड़ने की पुष्टि

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

कांग्रेस पार्टी के AICC प्रवेक्षक अजित भारती ने बुधवार को भागलपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति साझा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार राज्य में मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी।

अजित भारती ने जानकारी दी कि कांग्रेस भागलपुर जिले की तीन विधानसभा सीटों—भागलपुर, कहलगांव और सुल्तानगंज—पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि इन सीटों पर पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

वर्तमान सरकार पर साधा निशाना

प्रवेक्षक ने भाजपा-जदयू सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “सरकार डर में जी रही है, इसलिए चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से नाम काटने जैसे हथकंडे अपना रही है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “राज्य में अधिकतर अवैध कार्य सत्ताधारी दलों के संरक्षण में हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार विकास और युवाओं को रोजगार के मुद्दे को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ेगी। पार्टी की प्राथमिकता युवाओं को नौकरी दिलाना और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना है।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इस मौके पर कांग्रेस के भावी प्रत्याशी अमित आनंद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, एवं दर्जनों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजित भारती का गर्मजोशी से स्वागत किया और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की।