रेशम भवन में 1 से 6 अगस्त तक चलेगा आकांक्षा हाट

भागलपुर। नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार भागलपुर के रेशम भवन में 1 अगस्त से 6 अगस्त तक आकांक्षा हाट चलाया जा रहा है। जिसमें भागलपुर के रेशम का वस्त्र, कृषि उत्पाद, मंजूषा कला एवं हस्तशिल्प कला के सामग्री के स्टॉल लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने फीता काटकर आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा हाट में लगाए गए स्टॉल का घूम-घूम कर बारी-बारी से बारीकी से अवलोकन किया गया तथा वहां के दुकानदारों से उनके उत्पाद के संबंध में बातचीत की गई।