न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
समग्र शिक्षा अभियान के तहत हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, कटिहार में एक दिवसीय समन्वयात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित अनुभवी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना, नवाचार को बढ़ावा देना और बच्चों के सर्वांगीण विकास के उपायों पर चर्चा करना रहा।
कार्यशाला में प्रेरक शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारों की प्रस्तुति, विद्यालय आधारित मूल्यांकन (एसबीए), एफएलएन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा, प्रेरणादायक विद्यार्थियों के चयन तथा प्रोत्साहन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, आगामी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना प्रारूप पर भी अधिकारियों से सुझाव लिए गए।
सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समरविजय सिंह ने इंस्पायर अवार्ड मानक, पीबीएल (प्रॉब्लम बेस्ड लर्निंग) के निर्देशों और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच के विकास की रणनीतियों को साझा किया।
पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक मनीष कुमार ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान, समावेशी शिक्षा और बालिका स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने समापन सत्र में शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यालयों में नवाचार को बढ़ावा दें, सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करें और सरकारी विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मॉडल बनाएं।
कार्यशाला में विप्लव कुमार, प्रेम कुमार परदेशी, रामजयपाल सिंह यादव, समीर सिंह, मिथिलेश चौधरी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।