न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बाढ़ के पानी मे स्नान करने के दौरान एक बालक की डूबने से मौत हो गया। मृतक बच्चे की पहचान यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के साहेबगंज स्थित वार्ड नंबर दस के हरिजन टोला निवासी रंजन कुमार दास के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस के रूप मे हुई है। मृतक के परिजनो ने बताया की गाँव से सैकड़ो लोग गंगा स्नान के लिए गया था और मृतक बच्चा स्कूल से भाग कर चला गया, गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे चला गया और डूब गया, करीब पांच घंटा खोजबीन के शव को बरामद कर लिया गया है, मामले की जानकारी मिलते ही मोके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला जोगसर थाना क्षेत्र के बूढानाथ घाट की है। वही मृतक तीन भाई है प्रिंस सबसे बड़ा था। घटना के बाद परिजनों को रो रो कर बुआ हाल है।
कल जाता हजारों लोग गोनू बाबा धाम
मृतक के पिता रंजन ने बताया की करीब 40 साल से गाँव से हजारों की संख्या मे लोग गोनू बाबा धाम जाकर जलाभिषेक करते है जिसको लेकर एक दिन पूर्व गाँव के सभी लोग गाजेबाजे के साथ गंगा स्नान के लिए गया, गंगा स्नान के बाद सभी लोग घर पहुंच गए लेकिन प्रिंस नही पहुंचा, ज़ब प्रिंस की खोजबीन की गई तो परिजनो को पता चला की प्रिंस स्नान के दौरान डूब गया है, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकाला गया। प्रिंस के पिता ने बताया की प्रिंस इस बार छठा कक्षा मे दाखिला लिया था।