- बाराहाट बाजार में व्यवसायी ओमप्रकाश के घर घुसे बदमाश, परिजनों की नींद खुली तो चोरों ने चलाई गोली, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, बांका
बाराहाट थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बीती रात व्यवसायी ओमप्रकाश चौधरी के घर में भीषण चोरी की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। 75 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी की चोरी के साथ अपराधियों ने परिजनों को डराने के लिए फायरिंग तक कर दी।
चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और कीमती गहनों, नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ किया। पीड़ित परिवार के अनुसार, करीब आधा किलो सोना, साढ़े चार लाख नकद और अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है।
परिजनों की नींद खुलने पर चोरों ने दो राउंड फायरिंग कर भागने की कोशिश की। व्यवसायी के पुत्र अमित चौधरी ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ बौंसी, और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुराना मामला भी जुड़ा
गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व ओमप्रकाश के भाई रमेश चौधरी के घर पर भी दिनदहाड़े लाखों के जेवर और नकदी की लूट हो चुकी है। दोनों भाई बाजार में बंधक पर सामान रखकर ब्याज का लेनदेन करते हैं, जिससे घर में अक्सर कीमती सामान और नकदी रहती है।
अमित कुमार चौधरी, पीड़ित
“चोरों को देखा, पीछा किया, तभी उन्होंने फायरिंग कर दी।”
उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी, बांका
“पीड़ित के बयान पर केस दर्ज किया गया है, जल्द गिरफ्तारी होगी।”