बांका में दो बाइक की भीषण टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल


न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

रविवार सुबह बांका जिले के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर डफरपुर चौक के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक बाराहाट की ओर से और दूसरी मोतीहाट की दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही थी। डफरपुर चौक के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को उठाकर बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉ. नीलांबर नीलय की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर स्थिति में बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान शुभम कुमार (18 वर्ष), निवासी आकागोड़ा; सुमित कुमार (20 वर्ष), पिता शशि राउत, निवासी रतनपुर; और दिलखुश कुमार (25 वर्ष), पिता करम मंडल, निवासी रतनपुर के रूप में हुई है। इलाज के दौरान दिलखुश कुमार की मौत हो गई, जबकि शुभम और सुमित की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।