न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, बांका
जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत सिंहनान पंचायत के अमदाहा गांव में डबल मनी का लालच देकर की गई ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीण विकास समिति मिस्त्री टोला अमदाहा के नाम पर गांव के 49 ग्रामीणों से करीब 19 लाख रुपये की ठगी की गई है। यह मामला शनिवार को तब उजागर हुआ, जब दर्जनों महिला-पुरुष पीड़ित रजौन थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ितों में बबलू शर्मा, ओमकार, रविंद्र वर्मा, डब्लू शर्मा, नवीन तांती, राजेश रजक, सूरज रजक, ठाकुर रजक, धनंजय शर्मा, पंकज सिंह, विवेक शर्मा, अनंत शर्मा, बटेश्वर शर्मा सहित कुल 49 ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही वासुदेव शर्मा ने वर्ष 2020 में “ग्रामीण विकास समिति मिस्त्री टोला अमदाहा” नामक संस्था की शुरुआत की थी। उसने ग्रामीणों से कहा था कि जो भी व्यक्ति इस समिति में पैसे जमा करेगा, उसे एक निश्चित अवधि के बाद दोगुनी राशि ब्याज समेत लौटाई जाएगी।
इस प्रलोभन में आकर अधिकतर ग्रामीणों ने साप्ताहिक और मासिक आधार पर 500 से 2000 रुपये तक की राशि नियमित रूप से जमा की। अधिकांश पीड़ित मजदूर वर्ग से आते हैं और उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी, व मकान निर्माण जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों से पैसा बचाकर जमा किया था।
लेकिन जब तय समयसीमा के बाद लोगों ने अपनी राशि वापस मांगी, तो संस्था के संचालक वासुदेव शर्मा ने पैसे की कमी का हवाला देकर भुगतान से इनकार कर दिया। कई बार पंचायत स्तर पर मामला सुलझाने की कोशिश की गई, मगर कोई नतीजा नहीं निकला।
अब ग्रामीण मानसिक रूप से परेशान हैं और खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने वासुदेव शर्मा से फोन पर पूछताछ की, जिसमें उसने एक सप्ताह के अंदर पैसे लौटाने की बात कही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। यदि तय समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।