न्यूज़ स्कैन ब्यूरो , अररिया
फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया। विद्यार्थियों ने हाथों में हाथ डालकर दोस्ती की मानव शृंखला बनाई, अपने-अपने दोस्तों को रंग-बिरंगे फूलों के गुलदस्ते भेंट किए और हमेशा साथ रहने व एक-दूसरे की मदद करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार ने की। उन्होंने बच्चों को मित्रता और एकता का महत्व समझाते हुए कहा कि साथ मिलकर रहने से ही बड़ा काम संभव होता है। विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने दोस्ती के कई प्रेरक उदाहरण साझा करते हुए बताया कि मित्रता निष्काम और अमूल्य रिश्ता है, जो सुख-दुख में साथ निभाती है।
मानव शृंखला का समन्वयन शिक्षक रंजीत कुमार मंडल ने किया। वहीं फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम ने भी दोस्ती के प्रति समर्पण और सहयोग की भावना