जमुई में शौच के दौरान आहर में डूबने से युवक की मौत, NDRF के विलंब से आक्रोशित हुए लोग

न्यूज स्कैन ब्यूरो। जमुई

जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भगवना आहर में शौच करने गए एक युवक की डूब कर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक की खोजबीन शुरू की। मृतक की पहचान भगवना आहर निवासी गिरीश पासवान (32 वर्ष) का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया। करीब तीन घंटे तक लगातार तलाश के बावजूद गिरीश का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने टाउन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग के मिथिलेश कुमार को जानकारी दी। हालांकि, एनडीआरएफ टीम के आने में घंटों का विलंब हुआ। मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने करीब चार घंटे तक टीम का इंतजार किया, लेकिन जब टीम नहीं पहुंची, तो लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने लोहे के झागड़ और रस्सियों की मदद से खुद ही आहर में तलाशी ली और और गिरीश के शव को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।