मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत चुनापुर पुल एप्रोच पथ का शिलान्यास, लेसी सिंह ने कहा- आवागमन की सुविधा बढ़ेगी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अन्तर्गत चुनापुर पुल के एप्रोच पथ का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि यह एप्रोच पथ सीधे पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा। इसके निर्माण से न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी होना गर्व और खुशी की बात है। इस परियोजना से व्यापार, निवेश और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा। मंत्री ने इसे पूर्णिया और आसपास के इलाकों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।