
न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार विधान परिषद के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन सदन का माहौल उस वक्त गरमा गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी विधायकों के काले कपड़ों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि सभी विपक्षी सदस्य “उनके कहने पर” एक जैसी ड्रेस पहनकर आए हैं।
सदन में जैसे ही विपक्षी दलों के विधायकों ने ‘हाय-हाय’ के नारों के साथ प्रदर्शन शुरू किया, सीएम नीतीश अपनी सीट से उठे और तीखा जवाब देने लगे। उन्होंने कहा, “ये पूरा घाय-घाय है। देखिए, सब एक जैसे कपड़े पहनकर आए हैं। ये जो कह दी होंगी, उसी तरह से सब पहने हुए हैं। अलग-अलग पार्टी वाले भी एक जैसे दिख रहे हैं।”
राबड़ी देवी ने जब जनता के मुद्दे उठाते हुए हस्तक्षेप किया और कहा, “गरीबों के वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं, इसका जवाब दीजिए,” तो सीएम नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा, “आप लोग हर दिन यही कर रहे हैं। सुनते नहीं हैं, बस नारेबाजी करते हैं। सबकुछ बर्बाद करके रख दिया है।”
मुख्यमंत्री का यह बयान उस समय आया जब विपक्ष सरकार के खिलाफ काले कपड़ों के साथ विरोध जता रहा था। लेकिन सीएम ने इसे राजनीतिक साजिश और सुनियोजित प्रदर्शन करार दिया। लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।