हम सिर्फ कानून के चलते चुप हैं, सुन लीजिए अपराधियों का साम्राज्य मिटा देंगे ः पप्पू यादव

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
पटना में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए पारस अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या के बाद अपराधियों ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी दी है। बकौल पप्पू- ‘शेरुआ हमको फोन करवाया है। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।’ साथ ही उन्होंने डीजीपी से कहा, ‘सब जान रहे हैं कि हत्या कौन करवाया है।’ पुलिस की वर्किंग पर भी पप्पू यादव ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पप्पू यादव ने कहा, ‘कौन नहीं जानता है कि हत्या किसने करवाई है। आरा का शेरुआ है मर्डर करने वाला।’ पप्पू ने कहा, ‘मुझे फोन पर धमकाया गया है। मुझे शेरुआ की तरफ से संदेश में कहा गया है कि इस मर्डर मामले से मैं दूर रहूं। अरे डीजीपी साहब कौन नहीं जानता कि फुलवारीशरीफ का क्रिमनल कौन है? आपको नहीं पता है क्या ? क्या नाम बताएं हम आपको?’
पप्पू यादव ने अपने अंदाज में कहा कि, ‘हम सिर्फ कानून के चलते चुप हैं। मिटा देंगे एेसे अपराधियों का सारा साम्राज्य। आज की घटना में दुनिया जानती है कि शेरुआ का हाथ है। पुलिस समय रहते अपराधियों पर कार्रवाई करे वरना जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है।’