कटिहार : बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग फरार, 3 बरामद, 3 अब भी लापता

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो। कटिहार
कटिहार बाल सुधार गृह एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित इस बाल सुधार गृह से सोमवार रात खाना खाने के बाद 6 नाबालिग ग्रिल काटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सभी थानों को अलर्ट किया गया। मंगलवार की देर शाम तक डंडखोरा थाना क्षेत्र से तीन बच्चों को बरामद कर लिया गया है। तीन की तलाश अब भी जारी है। बाल सुधार गृह में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके बावजूद बच्चों का ग्रिल काटकर भाग जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। यह इस साल की तीसरी घटना है, जब बाल सुधार गृह से बच्चे फरार हुए हैं। इससे पहले भी दो बार बच्चे भाग चुके हैं। हर बार जांच कमेटी बनी, जांच हुई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ताजा घटना प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि सहायक थाना में इसको लेकर आवेदन दिया गया है।

इस मामले पर एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। हमलोगो ने तीन बच्चो को सकुशल बरामद भी कर लिया है। अन्य तीन की तलाश जारी है। पूर्व मे बच्चो के फरार होने की घटना के बाद सुरक्षा गार्डो को भी बढाया गया था। वर्तमान समय मे 24 घंटे पुरूष एवं महिला गार्ड सुरक्षा मे मौजूद रहते है। जिसकी भी गलती होगी, जांच कर उनपर कारवाई की जाएगी।