प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य शिशुपाल भारती ने जदयू से इस्तीफा दिया

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बिहार प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य शिशुपाल भारती ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को सौंपा।
शिशुपाल भारती ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी में कार्य करने का अवसर मिला, जिसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के सिद्धांतों और संगठन की नीतियों के अनुरूप उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाई।
पत्र में उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों और व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने बिहार जदयू की सलाहकार समिति से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका यह निर्णय पूरी तरह व्यक्तिगत है और इसमें किसी प्रकार की असंतोष या शिकायत का भाव नहीं है।
शिशुपाल भारती ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी वे समाजहित और जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहेंगे। इस इस्तीफे के बाद जदयू में पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया और राजनीतिक हलचल पर नजर बनी हुई है।