बिहार सरकार का बड़ा फैसला : जेपी आंदोलनकारियों की पेंशन दोगुनी, 1 अगस्त से लागू

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार के जेपी आंदोलनकारियों को राज्य सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। 1 अगस्त 2025 से उनकी मासिक पेंशन को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है। यह लाभ लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में 18 मार्च 1974 से 21 मार्च 1977 के बीच मीसा या डीआईआर के तहत जेल में बंद रहे सेनानियों को मिलेगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को जानकारी दी कि कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इसके तहत 1 माह से 6 माह तक जेल में रहे आंदोलनकारियों को अब 5,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। 6 माह से अधिक जेल में रहे आंदोलनकारियों को 10,000 रुपये की जगह 30,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। योजना में यह भी प्रावधान है कि आंदोलन के दौरान जेल में मृत्यु या पुलिस फायरिंग में शहीद हुए व्यक्तियों के जीवित पति/पत्नी को भी समान दर से पेंशन दी जाएगी। पुलिस फायरिंग में घायल व्यक्तियों को पहले की तरह मासिक पेंशन जारी रहेगी।