भागलपुर जिला नागरिक परिषद का गठन, सुड्डु साई और राकेश कुमार ओझा बने सदस्य


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने भागलपुर जिले में जिला नागरिक परिषद का नया गठन किया है। यह आदेश संकल्प संख्या-1353, दिनांक 24.07.2009 के आलोक में तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा और इससे पहले जारी सभी संकल्प/अधिसूचनाएं अवक्रमित मानी जाएंगी।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
भागलपुर जिला नागरिक परिषद के अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार सिंह, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग और जिला कार्याक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष-सह-प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए हैं।
उपाध्यक्ष के पद पर क्रमशः दीपक कुमार गुप्ता और प्रो. गौतम कुमार को नामित किया गया है।
सदस्य
कुल 11 सदस्यों को परिषद में शामिल किया गया है। इनमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों और ग्रामों के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हैं, जो समाजिक और विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। प्रमुख सदस्य हैं:
सुर्दशन कुमार उर्फ सुड्डु साई
वीणा सिन्हा
महेश दास
गुलशन कुमार
राकेश कुमार ओझा
मो. हसीब
उषा देवी
दिनेश प्रसाद सिंह
पुलकित निषाद
कौशल जयसवाल
इ. कुमार गौरव
पदेन सदस्य
भागलपुर जिला नागरिक परिषद में जिले के प्रमुख निर्वाचित और प्रशासनिक पदाधिकारी स्वतः सदस्य होंगे। इनमें शामिल हैं: जिले के सभी लोकसभा सांसद
राज्यसभा सांसद (जिनका गृह जिला भागलपुर में हो), जिले के सभी विधानसभा सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला मुख्यालय एवं नगर निकाय के महापौर/अध्यक्ष, जिलाधिकारी (सदस्य सचिव), पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और अन्य जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारी
प्रभाव और उद्देश्य
यह परिषद जिले में विभिन्न लोकहित परियोजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन एवं निगरानी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके गठन से प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों के बीच समन्वय मजबूत होगा और जिले में विकास एवं सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों को गति मिलेगी।