बेकाबू गंगा, 15 दिनों में 3 .59 मीटर बढ़ा जलस्तर, निचले इलाके में घुसा पानी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर

लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। बीते 15 दिनों के अंदर जलस्तर 3 . 59 मीटर बढ़ गया है। डेंजर लेवल से गंगा अब महज 2 .7 मीटर दूर है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से गंगा के तटीय इलाके में पानी घुस गया है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक अभी आगे भी जलस्तर बढ़ने की सम्भावना है। अभी भागलपुर में गंगा का जलस्तर 30 .98 मीटर है। जबकि खतरे का निशान 33 . 68 मीटर पर है। जलस्तर बढ़ने से सबौर और नाथनर के निचले इलाके में पानी घुसने लगा है। साथ ही दियारा से संपर्क भी टूटने लगा है।

सबौर के राजन्दीपुर में कटाव जारी है। इसके लिए जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव निरोधी कार्य चल रहा है। वहीँ निचले इलाके में रह रहे लोग ऊँचे स्थान पर शरण लेने लगे हैं। प्रशासन की ओर से अब तक उनलोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। ऐसी स्थिति में बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग अपने घरों के सामान समेत कर दूसरी जगह पर जाने को विवश हैं। वहीँ पीरपैंती के रानी दियारा और टपुआ दियारा में पानी बढ़ने से वहां भी कटाव शुरू हो गया है। इसके साथ ही कहलगांव में भी वार्निंग लेवल से गंगा महज 85 मीटर दूर है। जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आदित्य प्रकाश ने बताया कि अभी गंगा का जलस्तर आगे भी बढ़ने की सम्भावना है।

जानिए, 16 दिनों के अंदर कितना बढ़ा गंगा का जलस्तर

1 जुलाई – 27 .39

2 जुलाई – 27 .49

3 जुलाई – 27 .54

4 जुलाई – 27 . 75

5 जुलाई -27 .99

6 जुलाई – 28 .23

7 जुलाई – 29 .2

8 जुलाई – 29 .52

9 जुलाई – 29 .59

10 जुलाई – 29 .55

11 जुलाई – 29 .55

12 जुलाई – 29 . 79

13 जुलाई – 30 .2

14 जुलाई – 30 .48

15 जुलाई – 30 .59

16 जुलाई – 30 .98