बिहार की मिट्टी और पानी से जुड़कर ही आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिलेगा: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा

  • विधानसभा चुनाव पूरे राज्य का भविष्य तय करेगा : झा
  • त्रिवेणीगंज विधानसभा : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने विपक्ष पर साधा निशाना


न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

जिले के त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ। नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की हुंकार भरी।
आने वाला विधानसभा चुनाव पूरे राज्य का भविष्य तय करेगा। बिहार की मिट्टी और पानी से जुड़कर ही आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिलेगा। जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कह दिया है कि आने वाले साल में बिहार एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जायेगा। यह बातें राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कही। वे एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मिथिला की धरती का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा यहां के लोग अपनी मिट्टी और पानी को छोड़ने वाले नहीं हैं। बिहार में हर किसी को रोजगार मिलेगा, विकास की यात्रा लगातार जारी रहेगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन पर भ्रष्टाचार का केस है जो खुद जमानत पर बाहर हैं। वही दूसरों को वोट चोर कहते हैं। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा केंद्र में रहते बिहार के लिए कुछ नहीं किया। अब वोट चोर गद्दी छोड़ो का नारा लगा रहे हैं। सारा हिसाब इस बार बिहार जनता चुनाव में लेगी। इस बार हमलोग वर्ष 2010 के आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री गया जी आए थे। मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद थे। उसके बाद उन्होंने बेगुसराय के सिमरिया में सिक्स लेन पुल का उद्घाटन किया। इस पर राजद के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमने देखा कि आरजेडी ने एक पोस्ट किया है कि प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे हैं।

नीतीश कुमार जी और उनके पार्टी का पिंडदान करने, तो इस बार बिहार की जनता विधान सभा चुनाव में पूरा विपक्षी पार्टी का पिंडदान करेगी।हमलोग गयाजी में तर्पण भी करके वापस आ जाएंगे। कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में विपक्षी का सुपड़ा साफ करने की अपील की।
सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राजभूषण सिंह चौधरी निषाद, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, लोजपा (आर) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ . शहनवाज अहमद कैफी, रालोमो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, विधायक वीणा भारती, विधानसभा सदस्य ज्योति मांझी सहित अन्य नेताओं ने एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की। सरकार के विकास कार्यों को जन जन पहुंचाने की अपील की।
इससे पूर्व मुख्यालय स्थित ललित नारायण विज्ञान कॉलेज परिसर में आयोजित सम्मेलन में प्रांतीय एवं एनडीए कार्यकर्ताओं का मिथिला परंपरा के अनुरूप स्वागत किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव व संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने किया। सम्मेलन में पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय गोईत, जदयू के प्रदेश महासचिव अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश यादव, रामचंद्र यादव, अक्षय झा, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, प्रियंका यादव, धर्मपाल कुमार, चक्रधर मुखिया, गौतम शेखर, चांदनी पासवान, मो कमालुद्दीन खान, वीरेंद्र कुमार यादव, राजेश कुमार गजेश, सिकंदर सरदार, अनिल चौधरी, दिलीप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, ललन कुमार तांती, मनीष यादव, ममता पौद्दार, सोनम सरदार, पूनम पासवान ,भूषण मंडल सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।