- वीडियो वार में तब्दील हुई सियासत, एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, पटना
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की घड़ी नज़दीक आती जा रही है, राज्य की सियासत में वार-पलटवार का दौर तेज़ हो गया है। एनडीए और महागठबंधन अब खुलकर एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले कर रहे हैं।
एनडीए ने हाल के दिनों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस वादे पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने “हर घर में एक सरकारी नौकरी” देने की बात कही थी। एनडीए नेताओं ने इसे “नई चाल, पुराना मकसद” बताते हुए कहा है कि यह जनता को गुमराह करने की कोशिश है। इसके साथ ही एनडीए ने लालू-राबड़ी शासनकाल के 15 वर्षों की याद दिलाते हुए नारा दिया है — “भूलेगा नहीं बिहार।”
वहीं, महागठबंधन की ओर से भी जवाबी हमला शुरू हो गया है। आरजेडी ने भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले को मुद्दा बनाते हुए नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में कहा गया है कि “सृजन घोटाला एनडीए की देन है” और यह जनता के पैसों की लूट का प्रतीक है।
दोनों ही दल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक के बाद एक वीडियो जारी कर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह “वीडियो वार” और तेज़ होगा।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जाएंगे, एनडीए और महागठबंधन किन-किन नए मुद्दों और आरोपों के साथ एक-दूसरे पर हमला करते हैं।