न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बड़ा संग्राम शुरू हो गया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि मतदाता सूची में जानबूझकर गड़बड़ियां की जा रही हैं और लाखों लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है।

अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस अभियान से जुड़ने वाले हैं। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि अखिलेश यादव 28 अगस्त को सीतामढ़ी में इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे। उनका मानना है कि अखिलेश की मौजूदगी से “वोट चोरी” के खिलाफ यह जनआंदोलन और मज़बूत होगा।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि आयोग की प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है और मतदाता सूची से लोगों के नाम गायब किए जा रहे हैं। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी। अनुमान है कि इसमें इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे।