निपुण बिहार मिशन के बारे में शिक्षकों को मिली जानकारी

नवगछिया। प्रखंड संसाधन केंद्र, गोपालपुर में निपुण बिहार मिशन के तहत FLN लक्ष्य प्राप्ति के लिए पीयर लर्निंग अप्रोच पर एक ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानाध्यापकों की निपुण बिहार मिशन के लक्ष्यों के प्रति समझ विकसित करना और पीयर लर्निंग शिक्षण पद्धति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए चर्चा करना था। इस दौरान प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने अपने पिछले सत्र के अनुभव साझा किए और अपने विचार व योजनाएं प्रस्तुत कीं। इंवॉल्व लर्निंग सॉल्यूशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक चंद्र प्रताप वर्मा और तनवीर अहमद ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर एमडीएम के आरपी रंजीत मालाकार, प्रधानाध्यापक युगेश कुमार, निर्भय झा,अनिल कुमार, विनोद कुमार भगत, संजय यादव, धनंजय कुमार,अमन कुमार, सीता कुमारी, शशिकला कुमारी,रीतु वर्मा, बलराम सिंह, प्रदीप सिंह मौजूद रहे।