न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
सोशल मीडिया और डिजिटलीकरण के इस दौर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ आमजन, जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों द्वारा शिष्टाचार भेंट के दौरान सेल्फी लेने की परंपरा बढ़ती जा रही है। लेकिन इन सेल्फियों के अनुचित उपयोग की शिकायतें सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है।
पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कतिपय लोग स्वार्थवश इन सेल्फियों का इस्तेमाल अपने निजी कार्य सिद्ध कराने के लिए कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस पदाधिकारियों की छवि और विभागीय अनुशासन प्रभावित होता है।
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी शिष्टाचार भेंट या मुलाकात के दौरान यथासंभव सेल्फी या फोटोग्राफ लेने से परहेज करें। यदि इस आदेश की अवहेलना की जाती है तो दोषी पदाधिकारी पर बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली, 1976 और अखिल भारतीय सेवा (आचार) नियमावली, 1968 के प्रावधानों के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिहार पुलिस एक अनुशासित बल है और उसे सौंपे गए कार्य अत्यंत संवेदनशील प्रकृति के होते हैं। ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आचार संहिता और अनुशासन का पालन करते हुए अपने आचरण को गरिमामय बनाए रखें।