न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शनिवार को बिहपुर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहपुर विधायक इ. शैलेंद्र, एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीओ त्रृतुराज प्रताप सिंह और एसडीपीओ ओमप्रकाश ने सभास्थल और हैलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
डिप्टी सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड बिहपुर प्रखंड मैदान में बनाया गया है। सुबह 10 बजे वे यहां उतरेंगे और सीधे बिहपुर सर्वोदया प्लस टू स्कूल मैदान पहुंचकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान सीओ लवकुश कुमार, अभय कुमार राय, सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्बू, इ. कुमार गौरव, इ. सोनू मिश्रा समेत कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
बिहपुर विधायक इ. शैलेंद्र ने कहा कि—“डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर बिहपुर विस क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।”