एेसा दुस्साहस… अब डिप्टी सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, कहा- 24 घंटे में गोली मार दूंगा

न्यूज़ स्कैन डेस्क, पटना
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दिए जाने से सियासी गलियारे में खलबली मच गई है। धमकी एक मैसेज के जरिए उनके करीबी समर्थक के मोबाइल नंबर पर भेजी गई, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा था कि “24 घंटे के भीतर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा।”

हालांकि धमकी सीधे सम्राट चौधरी को नहीं, बल्कि उनके समर्थक को भेजी गई है, लेकिन इसमें उपमुख्यमंत्री को ही निशाना बनाने की बात कही गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा को मामले की जानकारी दी गई है। अभी तक किसी की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन जांच जारी है।
फिलहाल, पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर धमकी देने वाले की पहचान करने में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और डिप्टी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।

सम्राट चौधरी ने कहा – “जिसे जो करना है, करता रहे”
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “जिसको जो करना है, करता रहे। बिहार की जनता जानती है कि हम विकास के लिए काम कर रहे हैं और जनता खुश है।” उन्होंने साफ किया कि इस तरह की धमकियां उनके काम को नहीं रोक सकतीं।

धमकी में स्पष्ट हत्या की चेतावनी
मैसेज में सीधे तौर पर सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है और 24 घंटे की समय-सीमा दी गई है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।

लॉ एंड ऑर्डर पर पहले से ही घमासान
इस मामले से पहले भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है। लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने हाल ही में कहा था, “बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।” गयाजी में महिला अभ्यर्थी के साथ बलात्कार की घटना को लेकर उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का नहीं, बल्कि क्रिमिनल्स डिसऑर्डर हो गया है।”