प्रेम प्रसंग पर विवाद : पूर्णिया में भाई ने बहन को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया जिले में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद ने इतनी गंभीर शक्ल ले ली कि एक युवक ने अपनी ही बहन पर गोली चला दी। तीन गोलियां लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भाई की तलाश तेज कर दी है।

पिता की आंखों के सामने बदला घर का नजारा
घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। मृतका के पिता सुधीर केसरी ने बताया कि वे अपने छोटे बेटे के साथ दुकान से लौट रहे थे। घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि बेटी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी है। पूछताछ में पता चला कि बड़ा बेटा विक्रम केसरी बहन को गोली मारकर फरार हो गया है।

प्रेम संबंध से नाराज़ था भाई
परिजनों के अनुसार, मृतका छोटी कुमारी (ग्रेजुएशन की छात्रा) पिछले ढाई साल से एक युवक के साथ रिश्ते में थी। यह युवक आरोपी भाई विक्रम का ही दोस्त था। इस रिश्ते को लेकर परिवार में कई बार विवाद हो चुका था। बताया जाता है कि युवती दो बार घर से भाग भी चुकी थी, जिससे भाई और मां बेहद नाराज थे।

वारदात कैसे हुई?
सोमवार शाम घर में विवाद बढ़ा तो विक्रम ने पहले बहन के साथ मारपीट की। इसके बाद उसने घर में रखी पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही युवती वहीं गिर पड़ी। उस वक्त पिता बाजार गए थे और मां रसोई में खाना बना रही थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर जब मां कमरे में पहुँचीं तो बेटी को खून से लथपथ देखकर चीख पड़ीं।

अस्पताल में तोड़ा दम
परिजन आनन-फानन में घायल छोटी कुमारी को जीएमसीएच लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी थाना की टीम अस्पताल पहुँची और मृतका के पिता से पूछताछ की। आरोपी भाई फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।