प्रेम-प्रसंग बना खूनी टकराव की वजह; दशरथपुर में चाकूबाजी, पिस्टल संग दो युवक घायल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर

शुक्रवार की सुबह धरहरा थाना क्षेत्र दशरथपुर भालार दुर्गा स्थान के पीछे दो लोगों ने किसी बात को लेकर आपस में मारपीट की, जिसके बाद एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया । वही जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे सभी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति जमीन पर गंभीर रूप से पड़ा था, उसके बगल में एक देशी पिस्टल पड़ा हुआ था और दूसरा व्यक्ति गंभीर से घायल था। वही दोनों लोगों को गंभीर रूप से देख ग्रामीणों ने धरहरा थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची धरहरा थाना की पुलिस ने दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया ,जहां प्राथमिकी उपचार के बाद दोनों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, मामला है कि बड़ी गोबिंदपुर निवासी कुणाल कुमार का मय दरियापुर निवासी निवास कुमार की साली लक्ष्मी कुमारी के साथ पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसको लेकर लक्ष्मी कुमारी के परिवार वालों ने महिला थाना में कुणाल कुमार के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था। इसी बात को मैनेज करने को निवास कुमार ने कुणाल कुमार को दशरथपुर बुलाया था, जिसमें दोनों के बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई। वही दोनों घायल व्यक्ति एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है कि मुझे जान से मारने की नियत से बुलाया गया और मारपीट और चाकूबाजी की गई।

धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक दोनों व्यक्ति से पूछताछ कर रही है और बरामद पिस्टल की जांच कर रही है की पिस्टल दोनों व्यक्ति में किसका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों व्यक्ति से कड़ी पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि इनलोगों ने दशरथपुर में आकर मारपीट क्यों की।