किसान सहकारी चौपाल और LED युक्त प्रचार वाहन का सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन

  • सहकारिता की मजबूती ही किसानों की प्रगति का आधार है– प्रेम कुमार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, शास्त्री नगर, पटना में सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित ‘‘किसान सहकारी चौपाल’’ कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ॰ प्रेम कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए LED युक्त प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी किसानों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।


5 सितम्बर को उत्तर बिहार के सभी जिलों में किसान सहकारी चौपाल

सहकारी चौपाल का आयोजन उत्तर बिहार के सभी जिलों के चयनित पैक्स और व्यापार मंडलों में किया जाएगा। इसमें पैक्स प्रतिनिधि, किसान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय पदाधिकारी भाग लेंगे।

इन चौपालों के माध्यम से किसानों को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे—खाद्यान्न अधिप्राप्ति, फसल सहायता योजना, कॉमन सर्विस सेंटर, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, भंडारण सुविधा, प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति, दुग्ध, बुनकर, मत्स्यजीवी और मधुमक्खी समितिकी जानकारी सीधे दी जाएगी।


इस अवसर पर मंत्री डॉ॰ प्रेम कुमार ने कहा—‘‘सहकारिता की मजबूती ही किसानों की प्रगति का आधार है। विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार अच्छे कार्य करने वाले पैक्सों को सम्मानित करेगी।’’ उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना 2025-26 के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले से 3 पैक्स एवं राज्य स्तर पर 3 पैक्स को पुरस्कृत किया जाएगा।


इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह, निबंधक अंशुल अग्रवाल, अपर सचिव अभय कुमार सिंह, अपर निबंधक प्रभात कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही डी.एन. सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ॰ के॰पी॰ रंजन एवं पटना जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्य के अन्य जिलों के पैक्स अध्यक्ष एवं अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।