न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना में किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला और प्रखंड स्तर पर किया गया, जिससे हजारों जीविका दीदियां जुड़ीं।
भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष श्री मिथुन यादव, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस जतिन कुमार, डीआरडीए निदेशक और जीविका के डीपीएम मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी और ग्राम संगठन स्तर पर ही आवेदन प्रपत्र उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के बिचौलिये से सतर्क रहें और अगर कोई भ्रम फैलाए तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
योजना के तहत जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को 10,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि स्वरोजगार शुरू करने के लिए होगी। छह माह बाद मूल्यांकन के उपरांत अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जा सकती है। जिलाधिकारी ने महिलाओं से अपील की कि इस राशि से किसी न किसी व्यवसाय की शुरुआत अवश्य करें ताकि परिवार की आय में वृद्धि हो और आर्थिक मजबूती मिले।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, डीपीएम जीविका सुनिर्मल सहित अनेक जीविका दीदियां उपस्थित थीं।
गौरतलब है कि राज्य भर में 250 जागरूकता रथों के माध्यम से महिलाओं को योजना की जानकारी दी जाएगी
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ, जीविका दीदियों को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
