मुंगेर। जिले में मंगलवार सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश के बीच खड़गपुर -तारापुर मुख्य मार्ग के बीच महकोला बासा के समीप गुहिया नदी पर बना डायवर्सन देर रात पानी के दबाब बनने के कारण बह गया है। इस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इससे लोगो को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। वही लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से डांगरी नदी में भी पानी का दबाव बढ़ रहा। डायवर्सन बह जाने के कारण तारापुर – खड़गपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। पीडब्लूडी विभाग द्वारा खड़गपुर -तारापुर मुख्य सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
गुहिया नदी में पानी के तेज बहाव से डायवर्सन बहा, यातायात बाधित
