बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

15 अगस्त को बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। स्थानीय सामुदायिक भवन प्रांगण में समिति के सदस्यों एवं बच्चों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके बाद समिति पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे और लोगों को देश की एकता एवं जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष तरुण घोष, सचिव असीम कुमार पाल, कोषाध्यक्ष अशोक चंद्र सरकार, अभिभावकसम तापस घोष, शांतनु गांगुली, भगवान राजवंशी, रंजीत दास, तपन चंद्र दास सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।