- भागलपुर में एनडीए की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी ने बिहार की सियासत को गर्मा दिया है। इसे लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश है और एनडीए ने कल बिहार बंद का ऐलान किया है।
इसी सिलसिले में भागलपुर सर्किट हाउस में एनडीए घटक दलों की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में जदयू सांसद अजय मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, लोजपा और हम समेत सहयोगी दलों के जिला अध्यक्ष और प्रवक्ता शामिल हुए।
सांसद अजय मंडल ने कांग्रेस की भाषा को लोकतंत्र के लिए कलंक बताया। उन्होंने कहा—“मां जैसे पवित्र शब्द का अपमान कर कांग्रेस ने दिखा दिया है कि उसकी राजनीति मुद्दों से भटक चुकी है। यह निंदनीय है और जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने और कड़ा प्रहार करते हुए कहा—“कांग्रेस और पूरा विपक्ष पूरी तरह बौखला चुका है। जनता से जुड़ने के लिए इनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए अब ये व्यक्तिगत हमले और अभद्र भाषा पर उतर आए हैं।”
बंद रहेगा शांतिपूर्ण
एनडीए नेताओं ने दावा किया कि कल का बिहार बंद शांतिपूर्वक रहेगा। उन्होंने दुकानदारों और आम जनता से सहयोग की अपील की। नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई किसी दल या व्यक्ति की नहीं, बल्कि सम्मान और संस्कृति की है।
कांग्रेस की राजनीति पर निशाना
एनडीए नेताओं ने इसे कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने और सियासी रोटियां सेकने के लिए ऐसे घटिया स्तर तक गिर रही है।