बिहार बंद: पीएम को गाली देने के विरोध में कैमूर में एनडीए कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने की घटना के विरोध में आज एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया। बंद का असर कैमूर जिले में भी साफ दिखा।

कैमूर के दुर्गावती में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एनएच को जाम कर दिया, वहीं मोहनिया के चांदनी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। एनडीए समर्थकों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और माफी की मांग की।

एनडीए नेताओं का कहना है कि दरभंगा की घटना ने पूरे बिहार की जनता को आक्रोशित कर दिया है। प्रधानमंत्री को गाली देना सिर्फ एक व्यक्ति का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष की यह राजनीति शर्मनाक है और ऐसी मानसिकता के साथ सत्ता में आने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।