न्यूज स्कैन ब्यूरो सुपौल
बिहार विधान सभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस के निदेशानुसार जिलान्तर्गत नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के कम में सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष किशनपुर थाना एवं उनके टीम के द्वारा फुलकाहा गाँव से करीब 936 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। छापामारी के कम में दो तस्कर को पुलिस हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिये गये दोनों तस्कर कृष्ण मोहन कुमार पिता-ललन चौधरी सा०-सोहागपुर वार्ड 4, और मो० शाहिद पिता-स्व० मो० रमजान सा०-फुलकाहा वार्ड 10 दोनों थाना-किशनपुर से पूछताछ की जा रही है।
इस संदर्भ में किशनपुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बिहार विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जिला सीमा पर चेकिंग की कार्रवाई 24×7 घंटा आगे भी जारी रहेगा।