न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
रांची -भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रैन में काँवरिया ने जमालपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। काँवरिया जमालपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। कांवरिया को स्टेशन पर हंगामा करते देख रेल प्रसाशन ने साढ़े ग्यारह बजे जमालपुर स्टेशन पर रुकी मेला स्पेशल ट्रैन को 12 बजकर 20 मिनट पर खोली गयी। कांवरियों ने बताया हमलोग छतीसगढ़ रायपुर के रहने वाले हैं और छह बजे साउथ एक्सप्रेस ट्रेन से क्यूल स्टेशन पहुंची, जंहा बाबा वैधनाथ धाम जाने के लिए सुल्तागंज के लिए कियूल स्टेशन पर सुबह आठ बजे मेला स्पेशल ट्रेन पकड़े। लेकिन ट्रेन की धीमी गति होने के कारण साढ़े 11 बजे के पास जमालपुर स्टेशन पहुंची। लेकिन आधा घंटे बीत जाने के बाद ट्रेन को नहीं खोली गई।
उन्होंने बताया कि हमलोगो का आने और जाने का रिजर्वेशन किया हुआ है। लेकिन मेला ट्रेन अगर लेट चलेगी तो हमलोग कब पूजा करेंगे और कब घर जायेंगे।