नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो स्मैक के साथ अन्तरराज्यीय गिरोह के 3 तस्कर गिरफ्तार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

नवगछिया एसपी कार्यालय में एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि बिहपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि अवध असाम ट्रेन से 02 संदिग्ध महिला उतरी है जो महेन्द्रा कम्पनी के XUV 300 गाड़ी से नवगछिया की ओर जा रही है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बिहपुर थाना टीम द्वारा बिहपुर पावर सब स्टेशन के सामने वाहन जॉच शुरू की गई ।

उसी क्रम में बिहपुर की ओर आती हुई गाड़ी XUV रजि० नं०-BR10AC 9025 को रूकने का इशारा पर वाहन चालक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे साथ के बल के सहयोग से पकड़कर उक्त वाहन एवं वाहन में सवार दोनो महिला की विधिवत तलाशी के क्रम में मंगला गुरंग उर्फ मंगला राय (मणिपुर) के बदन से काला रंग के प्लास्टिक में पैक किया हुआ। कुल 2 पैकेट में कुल 1056.64 ग्राम एवं 2 संजना थापा (मणिपुर) के पास से 1047.77 ग्राम कुल मात्रा-2098.41 ग्राम भूरे रंग का ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ बरामद हुआ। साथ ही उक्त दोनो महिला एवं वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद ब्राउन सुगर के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि ब्राउन सुगर डिलीवरी करने के एवज में इनदोनो को मोटी रकम फरार आभयुक्त नदोनो को मोटी रकम दी जाती है तथा ये लोग मणिपुर से ब्राउन सुगर लेकर गिरफ्तार अभि० गौतम राय एवं मांगन कुमार नवगछिया को पहुँचाने के लिए आयी थी।

एसपी ने बताया कि पकड़ाए गए ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 3 करोड़ है। इस संबंध में बिहपुर थाना में 05 नामजद एवं अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कांड में संलिप्त अन्य तस्करों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि छापामारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एंव कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।