न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर की राजनीति में जदयू को बड़ा झटका।
जदयू मीडिया सेल के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर संगठन की पोल खोल दी है।
यह इस्तीफा केवल पद छोड़ना नहीं है, बल्कि जदयू के भीतर मची गुटबाज़ी और नेताओं की मनमानी के खिलाफ सीधा विद्रोह है।
मीडिया सेल, जो पार्टी की आवाज़ कहलाती थी, उसी ने पार्टी के नेताओं की “तानाशाही” और “उपेक्षा” को उजागर कर दिया। कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि जब सम्मान और संवाद ही नहीं मिलेगा, तो ऐसे संगठन में रहने का कोई मतलब नहीं। भागलपुर से उठी यह बगावत जदयू के शीर्ष नेतृत्व तक झटके की तरह पहुंची है। अब सवाल है – नीतीश कुमार और प्रदेश नेतृत्व इस बगावत को संभाल पाएंगे या जदयू का ढांचा भागलपुर में पूरी तरह ढह जाएगा?







