न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार का दिन ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बना, जब स्थानीय सांसद अजय कुमार मंडल ने पूर्वोत्तर भारत को पंजाब और हरियाणा से जोड़ने वाली न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस (15933/15934) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह केवल एक ट्रेन का ठहराव नहीं, बल्कि नवगछिया समेत पूरे क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति है। यह उपलब्धि सांसद अजय मंडल की सतत पहल और रेल मंत्रालय की स्वीकृति का नतीजा है।
सांसद ने अपने संबोधन में कहा, “यह ठहराव नवगछिया, भागलपुर और आसपास के हजारों यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा। अब पूर्वोत्तर से सीधे पंजाब और हरियाणा तक की यात्रा कहीं अधिक सहज और सुविधाजनक हो गई है।”
सांसद ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का विशेष धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्थानीय ज़रूरतों को प्राथमिकता देना इस बात का प्रमाण है कि “सबका साथ, सबका विकास” महज नारा नहीं, हकीकत है।
इस ऐतिहासिक मौके पर नवगछिया की जनता ने भी हर्ष और गर्व के साथ सांसद मंडल को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। स्टेशन पर मौजूद लोगों में ख़ुशी और गर्व का माहौल देखने लायक था।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां:
हरी झंडी दिखाने के इस विशेष समारोह में प्रदेश महासचिव एवं गोपालपुर विधानसभा प्रभारी (महिला प्रकोष्ठ, जदयू) सुश्री अर्पणा कुमारी, जदयू मछुआ आयोग की सदस्य रेणु देवी, जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, और एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे। नवगछिया की धरती पर जब एक्सप्रेस ट्रेन की सीटी बजी, तो वह सिर्फ रेलगाड़ी नहीं, विकास की रफ्तार थी – जो अब इस इलाके से होकर दौड़ेगी।