न्यूज स्कैन ब्यूरो, समस्तीपुर
निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को समस्तीपुर महिला थाना की अध्यक्ष पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत एक दुष्कर्म मामले को “मैनेज” करने के बदले मांगी गई थी।
विजिलेंस डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पकड़ी गई पुतुल कुमारी मूल रूप से मोतिहारी की रहने वाली हैं। वह 2018 बैच की सब-इंस्पेक्टर हैं। उनकी पहली पोस्टिंग समस्तीपुर में ही हुई थी और हाल ही में उनका तबादला मधुबनी हुआ था, लेकिन रिलीव होने से पहले ही वह भ्रष्टाचार के आरोप में फंस गईं।
दुष्कर्म केस में पैसे की डील
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना निवासी राजीव रंजन के खिलाफ गांव की ही एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के नाम पर पुतुल कुमारी ने आरोपी राजीव रंजन से पहले 40 हजार रुपये की मांग की।
राजीव का आरोप है कि पैसे मांगने से पहले थाना अध्यक्ष ने उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया। काफी मिन्नतों के बाद बात 20 हजार पर तय हुई, जिसके बाद राजीव ने पूरे मामले की जानकारी निगरानी विभाग को दी।
रिश्वत लेते ही दबोचा
निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया गया। शनिवार को जैसे ही राजीव ने महिला थाना अध्यक्ष को 20 हजार रुपये घूस के रूप में दिए, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला थाना अध्यक्ष के साथ-साथ उनके वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को पटना ले जाया गया।