न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, नवगछिया
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नवगछिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और असलहों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कुल 9.9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश में यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोका, तो उसके ट्रॉली बैग से 10 पैकेट गांजा मिला। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान इन्द्रदेव मंडल, पिता झारणी मंडल, साकिन छोटी परबत्ता, थाना इस्माईलपुर, जिला भागलपुर के रूप में बताई।
इन्द्रदेव मंडल ने पुलिस को बताया कि यह गांजा उसके सहयोगी घनश्याम उर्फ घंटा मंडल ने दिया था, जिसे वह बेचने के लिए हनुमानगढ़ (राजस्थान) ले जा रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के पास से फर्स्ट क्लास ए.सी. का ट्रेन टिकट, मोबाइल फोन, नकद ₹2040 और ट्रॉली बैग भी बरामद किया है।
इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या-340/25, दिनांक 08.10.25, धारा 8/20(b)(ii)(B)/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक की भी पड़ताल में जुटी है।
बरामदगी
गांजा – 9.9 किलोग्राम
मोबाइल – 01
नगद – ₹2040
ट्रॉली बैग – 01
रेलवे टिकट (नवगछिया से हनुमानगढ़) – 02
पुलिस का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन चुनाव और पर्व-त्योहार के दौरान सामाजिक शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आगे भी जारी रहेंगे।