निर्मली में साइकिल चोरी की वारदात, सीसीटीवी में कैद

न्यूज स्कैन ब्यूरो , सुपौल
नगर पंचायत निर्मली के नॉवेल्टी टेलर्स गली में एक अज्ञात युवक द्वारा साइकिल चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि साइकिल सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक युवक वहां पहुंचा और आस-पास की स्थिति देखने के बाद बिना किसी हिचकिचाहट के साइकिल लेकर फरार हो गया। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है।
फुटेज में नजर आ रहा है कि आरोपी युवक ने चेहरे पर मास्क नहीं पहन रखा था, जिससे उसकी पहचान आसान हो सकती है। स्थानीय लोग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जता रहे हैं।


गौरतलब है कि निर्मली शहर में बीते कुछ महीनों से बाइक और साइकिल चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। आए दिन हो रही चोरी से आम लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है। नागरिकों का कहना है कि रात में गश्ती की कमी और निगरानी व्यवस्था में ढिलाई के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने प्रशासन से चोरी की वारदातों पर सख्त रोक लगाने, सीसीटीवी नेटवर्क को मजबूत करने और गश्ती बढ़ाने की मांग की है।थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।